सुबह सुबह पेट साफ़ ना होने की समस्या ज़्यादातर लोगो को होती है.अगर आप भी सुबह पेट साफ न होने से परेशान है तो आप अपनी कुच आदतों और आहार में बदलाव करके इस परेशानी से बच सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे है, जिनका सुबह सेवन करना चाहिए. इससे पेट साफ रहता है. 1-रोजाना सुबह खाली पेट पानी पीने से पेट तो साफ रहता ही है साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बी दूर रहती है. 2-सिट्रस फल खाने से न केवल पेट साफ होता बल्कि इससे पेट संबंदी कई परेशानियां दूर रहती है. इसलिए रोजाना सुबह संतरा, पीच, स्ट्रॉबेरी, अंगूर और नींबू आदि फल जरूर सेवन करें. 3-वैसे तो सौंफ को मसाले के रूप इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सौंफ को पीस कर रोज सुबह पानी के साथ लेने से पेट संबंधी कई बीमारियां दूर रहती है. बदहजमी होने पर सौंफ को उबालकर छान कर गुनगुना ठंडा करके पीने से गैस और बदहजमी दूर होती है. 5-दही को रात में खाएं जिससे सुबह पेट अच्छे से साफ हो जाए. दही में बहुत तरह के लाभदायक बैक्टीरिया होते हैं, जो पेट की प्रॉबल्म को दूर करते है. 6-सेब में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट को साफ करने के साथ-साथ अन्य प्रॉबल्म को भी दूर करते है. इसलिए रोजाना सुबह खाली पेट एक सेब का सेवन करें. हल्दी रखती है हमारे दिमाग को स्वस्थ ज़्यादा पकी हुई चीजो को खाने से हो सकता है कैंसर का खतरा ज़रूरत से ज़्यादा नमक के सेवन से हो सकता है ब्रैस्ट कैंसर का खतरा