अगर आप चाहते हैं कि जिंदगी से तनाव दूर भागे तो थोड़ा हंसना हंसाना आवश्यक है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है हंसी का पिटारा, इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आपका भी सारा तनाव दूर भाग जाएगा। भिखारी- बेटा कुछ दे दे पप्पू- दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा भिखारी- बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा पप्पू- तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है पप्पू . . . . तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या जो प्लॉट काट रहा है! घर जाते हुए व्हाट्सअप देख रहा था | पडोस के घर में कब पहुंच गया पता ही नही चला। और आश्चर्य ये है कि उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी सिरीयल में ध्यान होने के कारण उसे भी नही पता चला... आगे .... कहानी..... मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही सॉरी गलत घर में आ गया" कहकर बाहर निकल गया.. Facebook में व्यस्त था बेचारा | जज -- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के अपने काबू मे रखा है!! मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि...... जज – सफाई नहीं बे… तरीका बता… तरीका ! एक दिन अपना पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा, हवलदार - क्या हुआ? पप्पू - बीवी ने पिटाई की, हवलदार - क्यों? पप्पू - उसके मम्मी- पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे कहा कि, बाहर से इनके लिए कुछ ले आओ। हवलदार - तो? पप्पू - मैं टैक्सी ले आया!!! पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था? पति- 98, चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी? पति- श्री देवी पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है... पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो? पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा... जोक्स - फोटो : iStock पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे? पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है, पत्नी- कैसी गलतफलमी? पति- यही कि मैं सो रहा था। पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो चिंटू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए... चिंटू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे। पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...? मुझे फेसबुक पर डालनी थी...! पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...! पति बेहोश बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.... कुछ दिन बाद... बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू... चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो। दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते पिता की मौत के बाद बेटे ने फ्रीजर में रख दिया शव, चौंकाने वाली है वजह सड़क किनारे बुरी हालत में मिले दो कुत्ते, साथ में मिली चिट्ठी ने उड़ाए लोगों के होश अपनी ही माँ के साथ बेटी ने दिनदहाड़े की लूटपाट, हैरतंअगेज है मामला