हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. गीत गोविंद’ किसने लिखी — जयदेव जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे — लक्ष्मण सेन किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया — धर्मपाल भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया — मुहम्मद बिन कासिम जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है — ओड़िशा कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे — नरसिंह I ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है — कोणार्क में ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे — अजय पाल किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला — जय सिंह (सिद्धराज चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ — जयचंद और मोहम्मद गौरी लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है — भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली — ययाति केसरी ने बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था — गोपाल किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडढल ने ‘उत्तरापथ स्वामिन’ कहा — धर्मपाल बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन IOCL में निकली बम्पर भर्ती, यह है आवेदन की प्रक्रिया शिक्षा को रूचिकर बनाने का जिम्मा शिक्षकों के हाथों में जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ