हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. 1. मुग़ल बादशाहो का सही क्रम है । उत्तर - बाबर , हुमायूँ, अकबर, जहांगीर 2. 'भूदान आंदोलन' किसने शुरू किया किया था? उत्तर - विनोभा भावे 3. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू की थी? उत्तर - लार्ड मैकाले 4. 'फ़्लाइंग सिख' के नाम से किसे जाना जाता है? उत्तर - मिल्खा सिंह 5. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है? उत्तर - विटामिन 'C' 6. उदय शंकर किससे सम्बंधित है? उत्तर - नृत्य 7. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे? उत्तर - डॉ. भीम राअम्बेडकर 8. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है? उत्तर - जिला परिषद 9. लक्षदीप की राजधानी है। उत्तर - करवती 10. श्री लंका की मुद्रा का नाम है। उत्तर - रुपया. बायोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे भूगोल सम्बंधित कुछ ख़ास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.