स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, iQOO Neo 6 SE पेश कर दिया गया है. iQOO Neo 6 SE में आपको कई सारे कमाल के फीचर्स भी मिल रहे है और जिसका मूल्य बेहद ही कम है. ख़बरों की माने कि iQOO Neo 6 SE कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज, iQOO Neo 6 Series का दूसरा स्मार्टफोन होने वाला है। तो चलिए जानते है इसके बारें में.... iQOO Neo 6 SE का डिस्प्ले और स्टोरेज: iQOO के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको 6.62-इंच का फुल HD+ E4 एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है. स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करने वाले इस फोन में आपको 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान की जा रही है. स्टोरेज के लिहाज से iQOO Neo 6 SE को तीन वेरिएंट्स में आप भी खरीद सकते है. iQOO Neo 6 SE की बैटरी और बाकी फीचर्स: ख़बरों की माने तो iQOO Neo 6 SE में आपको 4700mAh की बैटरी और 80W का आउट ऑफ द बॉक्स फास्ट चार्जिंग सपोर्टभी दिया जा रहा है. आपको इस फोन के साथ चार्जर भी भी प्रदान कर रहा है. iQOO Neo 6 SE में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है इसमें 64MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. ये फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ भी दिया जा रहा है. iQOO Neo 6 SE की कीमत: इस बारें में बात करें तो इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है. जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) में लिया जा सकता है, 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के मूल्य 2299 युआन (लगभग 26,500 रुपये) है और इसके 12GB RAM और 256GB ROM वाले टॉप वेरिएंट को 2499 युआन (28,800 रुपये के आसपास) में सेल किया जा रहा है. ख़बरों की माने तो फिलहाल iQOO Neo 6 SE को केवल चीन (China) में पेश किया जा सकता है और इसके भारत और बाकी देशों में लॉन्च होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन प्रश्नों के माध्यम से आप भी जीत सकते है हजारों रुपए का इनाम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Vivo का नया मोबाइल iPhone 13 में मिल रहा है ये शानदार ऑफर, जानिए क्या है खासियत