सिर्फ 10 मिनट चार्ज हो घंटों चलेंगे ये हेडफोन्स

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनी सोनी इंडिया ने अपने नॉयस कैसेंलेशन सीरीज़ को आगे हुए 4 नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च किए है. इस लांच के मौके पर कंपनी ने कहा है कि उनका मकसद कुछ और नहीं बल्कि लोगों को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरिएंस कराना है. कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,"'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' और 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' में पर्सनल और एटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स है, जो यूजर्स के सुनने के तरीके के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेता है और बेहतरीन एक्सपीरिएंस मुहैया कराता है." 'WH-1000XM2', 'WF-1000X' और 'W1-1000X' सोनी की इंटिग्रेडेड टेक्नोलॉजी 'सेंस इंजन' के साथ आता है, जो हर आवाज के लिए अगल से साउंड मुहैया कराता है.

इन हेडफोन्स की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है. नए हेडफोन्स में 'WH-1000XM2', 'WH-H900N', 'WF-1000X' और 'W1-1000X' शामिल है, जिनकी कीमत, 29,990 रुपये, 18,990 रुपये, 14,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी गई है. 'WH-1000XM2' की बैटरी लाइफ ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे और वायरलेस मोड पर 30 घंटे की है. इसमें क्विक चार्ज सिस्टम है.

जो कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है. 'WF-1000X' एक चार्जिग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे का बैकअप देता है. वहीं 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' और 'डब्ल्यूएच-एच900एन' में क्विक अटेंशन मोड है.

 

6GB रैम वाला Infinix Zero 5 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू

Twitter टेस्ट कर रहा है Bookmarks फीचर

2 दिन की बैटरी लाइफ वाला Nokia 2 इंडिया में लॉन्च

30 नवंबर को शाओमी लॉन्च करेगी ‘देश का स्मार्टफोन’

 

 

Related News