टाइफाइड का बुखार शरीर में इंफेक्शन होने के कारण हो जाता है. टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होता है. जिसके कारण बॉडी का टेंपरेचर 102 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. साल्मोनेला टाइफाइड बैक्टीरिया गंदे पानी और संक्रमित भोजन से फैलते हैं. टाइफाइड बुखार में मरीज को खास देखभाल और सही डाइट की आवश्यकता होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप टाइफाइड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 1- टाइफाइड होने पर हमेशा उबले हुए पानी का सेवन करें. अधिक मात्रा में पानी पीने से टाइफाइड के बैक्टीरिया यूरिन और पसीने के माध्यम से बाहर निकल जाते है. 2- लहसुन की कली को 10 ग्राम तिल के तेल या घी में पकाकर सेंधा नमक डालकर खाने से भी टाइफाइड का बुखार ठीक हो जाता है. 3- अगर किसी व्यक्ति को टाइफाइड की समस्या है तो पुदीना और अदरक का काढ़ा बनाकर पीने से आराम मिलता है. 4- टाइफाइड की समस्या होने पर तुलसी और सूरजमुखी के पत्तों का रस पीने से बुखार जल्दी ठीक हो जाता है. कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे से बचाता है दही स्वस्थ रहना है तो रोज करें एक गिलास गर्म दूध का सेवन लंबे समय तक हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक डाइट