अब लाहौर में दिखाई जाएगी ये भारतीय 'शॉर्ट फिल्म'

पाकिस्तान के पेशावर की पृष्ठभूमि के आधार पर बनी भारतीय शार्ट फिल्म 'द स्कूल बैग' 20 से 25 नवंबर को होने वाले लाहौर 'चिल्ड्रन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के नौवें संस्करण में प्रसारित की जाएगी. बता दे कि इस फिल्म को निर्देशित धीरज जिंदल ने किया है, ख़ास बात यह है कि इस शार्ट फिल्म में रसिका दुग्गल भी शामिल हैं.

खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक ने बताया, 'हमें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से हजारों संदेश मिले हैं जिनमें इस नाजुक विषय को उठाने के लिए हमारे प्रयासों की सराहना की गई है. जब वे हमारे काम को स्वीकार करते हैं तो अच्छा लगता है, विशेष रूप से ऐसे समय में जब देशों के बीच के संबंध बहुत मजबूत नहीं हैं.'

आगे उन्होंने कहा कि 'मैं हमेशा भारत और पाकिस्तान को बिछड़े हुए दो भाइयों के रूप में देखता हूं, जो काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं लेकिन अंत में हम एक परिवार हैं, इसलिए मैं वहां फिल्म प्रस्तुत करने को लेकर उत्सुक हूं और चाहता हूं कि लोग इसके बारे में बात करें.' बताना चाहेंगे कि इस फिल्म ने साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मॉन्ट्रियल में 22 पुरस्कार जीते हैं.

ये भी पढ़े

आखिर क्यों? 1 करोड़ का ऐड ऑफर ठुकराया था जरीन ने

48 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे 'किंग खान'

'Happy Birthday' कातिल अदाओं की मालकिन 'शिल्पा शिरोडकर'

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News