आने वाले सालों में ये नौकरियां ख़त्म हो जाएँगी

टेक्नोलॉजी आज हमारी ज़िंदगी का अहम् हिस्सा हो गई है और इसका दायर निरंतर बढ़ा ही जा रहा ही है. इससे हमारी जिंदगी काफी आसान हो गयी और इसके बढ़ते दायरे का असर जीवन के सभी क्षेत्रों पर पड़ा है. अब कई नौकरियों में जहां पहले मैनपावर की जरूरत होती थी, वहां मशीनों ने जगह ले लिया है. ऐसे में आने वाले सालों में कुछ नौकरियों का अस्तित्व समाप्त होने वाला है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही नौकरी कर रहे हैं तो आपको अपने लिए कोई दूसरा विकल्प अभी से ही तलाश लेना चाहिए.

1. लाइब्रेरियन

अब ज्यादातर किताबें ई-बुक के रूप में मौजूद हैं, जिसे लोग अपने स्मार्टपोन और टैबलट पर पढ़ लेते हैं.पुस्तकालयों में अब ई-बुक और ऑडियो बुक्स के ज्यादा कॉर्नर मौजूद हैं.जल्द ही पुस्तकालयों में इंसान की जगह रोबॉट आपकी मदद करेंगे.

2. बीपीओ एंप्लॉई

अगले पांच सालों में ऑटोमेशन की वजह से बीपीओ एंप्लॉयीज की जॉब जाने की आशंका है. इन एंप्लॉई की जगह चैटबॉट्स ले लेंगे.

3. फाइटर पायलट्स

इंसान द्वारा संचालित होने वाले पायलट्स की मांग में कमी आ रही है और जल्द ही मानवरहित फाइटर अधिक सक्षम हो जाएंगे.

4. न्यूजपेपर बॉयज

डिजिटल क्रांति ने प्रिंट मीडिया को भी प्रभावित किया है अब लोग न्यूजपेपर्स, मैगजीन, ब्रोशर आदि के लिए मोबाइल फोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रिंट मटीरियल के कम होने के साथ ही न्यूजपेपर बॉय भी धीरे-धीरे गुम हो जाएंगे.

5. पार्किंग लॉट अटेंडेंट

ऑटोमेशन पार्किंग लॉट अटेंडेंट्स की नौकरी भी खा जाएगा और आने वाले वक़्त में पार्किंग प्लाजा ऑटोमेटिड हो जाएंगे जिसके लिए किसी असिस्टेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

6. पोस्टमैन

इंटरनेट पर ईमेल और विडियो चैट्स के कारण कई डाक घर पहले ही बंद हो चुके हैं और आने वाले वक़्त में टेक्नोलॉजी पोस्टमैन का पद भी निगल जाएगी.

जब चीन में यह व्यवस्था आफ़त बन गई, जानकार दंग रह जाएंगे

जानवरों के नवजातों की दिल छू जाने वाली तस्वीरें

जानिए 10 माह बाद इस बाबा को कैसे मिला अपना खोया हुआ लिंग

 

Related News