सीएम योगी के जन्मदिन पर इन नेताओं ने दी अनोखे ढंग से बधाई

रामनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म की 50वीं वर्षगांठ को पूरे धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारी की गई हैं। जी दरअसल यहाँ के कैसरगंज के सांसद एवं कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषणशरण सि‍ंह ने सरयू तट स्थित रामकथा पार्क और आसपास पांच लाख लोगों के साथ मुख्यमंत्री का जन्मोत्सव मनाने की घोषणा की है। वहीं पूरी दुनिया में 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को प्रदूषण के कारण हो रहे पर्यावरण के नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही मनुष्यों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके चलते कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं। वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। सीम योगी के जन्मदिन और पर्यावरण दिवस  पर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई देने के लिए स्वदेशी App KOO का सहारा लिया है. तो चलिए जानते है.... 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए लिखा है- हमारे यहां कहते हैं कि ’दशकूपसमा वापी, दशवापीसमो ह्रदः। दशह्रदसमो पुत्रो, दशपुत्रसमो द्रुमः।।’ अर्थात एक वृक्ष दस पुत्र समान होते हैं।  मैं प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाता हूं और इस कार्य से मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति होती है। मैं आपसे भी आग्रह करता हूं कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अपनों की स्मृति में पौधरोपण अवश्य कीजिये।

 

Koo App
हमारे यहां कहते हैं कि ’दशकूपसमा वापी, दशवापीसमो ह्रदः। दशह्रदसमो पुत्रो, दशपुत्रसमो द्रुमः।।’ अर्थात एक वृक्ष दस पुत्र समान होते हैं। मैं प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाता हूं और इस कार्य से मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति होती है। मैं आपसे भी आग्रह करता हूं कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अपनों की स्मृति में पौधरोपण अवश्य कीजिये। #WorldEnvironmentDay
 
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 5 June 2022

किरण रिजिजू ने सीएम योगी को बधाई देते हुए लिखा है- हमारे यहां कहते हैं कि ’दशकूपसमा वापी, दशवापीसमो ह्रदः। दशह्रदसमो पुत्रो, दशपुत्रसमो द्रुमः।।’ अर्थात एक वृक्ष दस पुत्र समान होते हैं। मैं प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाता हूं और इस कार्य से मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति होती है। मैं आपसे भी आग्रह करता हूं कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अपनों की स्मृति में पौधरोपण अवश्य कीजिये।  #WorldEnvironmentDay 

 

Koo App

सीएम योगी को बधाई देते हुए गजेंद्र सिंह ने पोस्ट किया है- उत्तर प्रदेश को समृद्धि के नए युग की ओर ले जा रहे अनवरत कर्मशील मुख्यमंत्री परम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को जन्म दिवस की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं!  आपने सनातन मूल्यों से जनसेवा तथा विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। आप विकास की गंगा बहाते रहें। मंगलकामना!

 

Koo App

'कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है तो कहां छुप गए अमित शाह, प्रधानमंत्री और सारे मंत्री'

तेजप्रताप का गंभीर आरोप, इस्कॉन मंदिर के 4 लोगों ने किया नाबालिग बच्चे से रेप

'PM मोदी की तस्वीर पर लगा ताला', जानिए क्या है मामला?

Related News