मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वर्ष के होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ लग चुकी है। वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों सहित एथलीट्स द्वारा क्रिकेट के लिविंग लीजेंड और इस खेल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को शुभकामनाएं देते हुए नज़र आए है। पूर्व इंडियन क्रिकेटर और मध्य क्रम के बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से तमिल में एक दिल को छू लेने वाला संदेश साझा किया। इसी मैदान में इंडिया ने 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए श्रीलंका को मात दे दी थी। S बदरीनाथ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- एक ऐसे आइकन के लिए जिसने एक पीढ़ी को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है हैप्पी बर्थडे #SachinTendulkar पाजी। ️ मुंबई की ओर से आपको शुभकामनाएं, जहां से यह सब आपके लिए शुरू हुआ था। यह साल आपके लिए खास हो। Koo App To an icon who has inspired a generation to take up the sport Happy Birthday #SachinTendulkar paaji. Wishing you from Mumbai the place where it all started for you. May this year be a special one for you #HappyBirthdaySachin #SachinSachin View attached media content - S Badrinath (@S_badrinath) 24 Apr 2022 बता दें कि गौरव कालरा ने अपनी पोस्ट में सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए लिखा है- सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर, अतुल कांबले द्वारा उनकी अंतिम टेस्ट पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उनकी यह तस्वीर हमारे जीवन में उनके महत्व की सही याद दिलाती है। श्रद्धा, विस्मय और आराधना के प्रतीक, तेंदुलकर काफी सरलता से देश की धड़कन थे। जन्मदिन मुबारक हो किंवदंती! Koo App On Sachin Tendulkar’s 49th Birthday, this photo by Atul Kamble of him walking out to bat in his final Test innings is the perfect reminder of his significance in our lives. A figure of reverence, awe and adoration, Tendulkar was quite simply the hearbeat of the country. Happy Birthday Legend! #HappyBirthdaySachin #SachinSachin View attached media content - Gaurav Kalra (@GK75) 24 Apr 2022 इतना ही नहीं सारदिंदु ने पोस्ट साझा करते हुए सचिन को बधाई दी है, और लिखा है- ईस्ट बनाम वेस्ट दलीप ट्रॉफी मैच, हम वार्म अप के बाद दस्तक दे रहे थे। सचिन मेरे बगल में दस्तक दे रहा था लेकिन कुछ देर बाद वह रुक गया और मुझे गेंद को मारते हुए देख रहा था। फिर वह मेरे पास आया और कहा 'दादा माय तेरा बल्ला लेटा हूं'। अतिरिक्त चमगादड़ों ने उसे खुशी-खुशी दिया। फिर टीवी पर मैंने उसे शक्तिशाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार 157 रन बनाते हुए देखा। मैं अपने बल्ले पर लगे 'पावर' स्टिकर को नहीं भूल सकता। मैं उत्साहित था।अगली बार जब मैं मिला उसे मुंबई में उसने मुझे 4 बल्ले दिए! जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त। Koo App East vs West Duleep Trophy match,we were knocking after warm ups.Sachin was knocking beside me but after sometime he stopped and was watching me knocking the ball.Then he came to me and said’Dada mye tera bat leta hoon’.I had spare bats so gladly gave it to him.Then on TV I saw him scoring a brilliant 157 against the mighty West Indies.I can’t forget the ’Power’ sticker on my/his bat.I was elated.The next time I met him in Mumbai he gave me 4 bats! Happy birthday my friend. #HappyBirthdaySachin - Saradindu Mukherjee (@Commentator_BappaSaradindu) 24 Apr 2022 क्रिकेट के भगवान के जन्मदिन पर खेल जगत के सितारों ने दी बधाई स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर के साथ फोटोज साझा कर दी बधाई विश्व कप तीरंदाजी में भारत की ‘कंपाउंड’ पुरुष टीम ने हासिल की शानदार जीत