माता दुर्गा के इन मंत्रों से मिलेगी बड़ी सफलता

धार्मिक परंपरा के अनुसार यह नवरात्रि का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण व व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि लता है, इस पर्व में हम मतारानी की आराधना व पूजा पाठ बड़े ही धूम धाम से करते है। आपको यदि अपना जीवन सफल व सुखद बनाना है। तो दिये गये कुछ मंत्रों का जाप आवश्य रूप से करें।

इन मंत्रो का जाप तो आपको हमेशा करना चाहिए पर यदि आप नहीं कर सकते तो माता रानी के इन विशेष दिनों मे आवश्य करें।आपके हर बिगड़े काम बनेगें और आपका जीवन सुख शांति से व्यतीत होगा।

माँ दुर्गा की आराधना के लिये इन मंत्रो का बहुत अधिक महत्व है- 

गलत कार्यो से बचने के लिए मां दुर्गा की आराधना इस मंत्र के जाप से करें - 

रक्षांसि यत्रोग्रविषाश्च नागा यत्रारयो दस्युबलानि यत्र | 

दावानलो यत्र तथाब्धिमध्ये तत्र स्थिता त्वं परिपासि विश्वम् || 

आपके जीवन मे आई विपत्ती को दूर करने के लिये माँ का ध्यान करें - 

देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य |

प्रसीद विश्वेश्वरि पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य || 

मंत्र का जाप करें। 

यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त है या आपके जीवन में कोई न कोई कष्ट आ रहा है तो – 

जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी |

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते || 

मंत्र का जाप करें।

यदि आप स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति चाहते है तो – 

माता रानी की स्तुति कर - सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी | 

त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयः ||

का जाप करें। 

यदि आपका मन पूजा पाठ धर्म कर्म मे न लग रहा हो और आप भक्ति करना चाहते है तो - 

नतेभ्यः सर्वदा भक्त्या चण्डिके दुरितापहे |

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि || 

मंत्र का जाप करें।

यदि आपके जीवन मे शांति नहीं हे आपका मन यहाँ वहाँ भटक रहा हो तो यदि आप शांति व प्रसन्नता की प्राप्ति चाहते है तो - 

प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि | 

त्रैलोक्यवासिनामीड्ये लोकानां वरदा भव || 

का जाप करें । 

यदि आप शारीरिक व मानसिक परेशान हे व आरोग्य जीवन चाहते है तो – 

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम् |

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि || मंत्र का जाप करें ।

यदि अनजाने मे आपसे कोई पाप हो गया हो और आप उससे मुक्ति चाहते हो तब-

हिनस्ति दैत्यतेजांसि स्वनेनापूर्य या जगत् |

सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्योनः सुतानिव || का जाप करें ।

व्यक्ति के जीवन मे अनेकों कष्ट परेशानियाँ आती है। पर आप उनसे घबराए मत उनका डटकर सामना करें। माँ दुर्गा की आराधना करें। माँ से अपने और समस्त प्राणी जगत की रक्षा के लिये प्रार्थना करें। माँ आपकी पुकार अवश्य सुनेगी। क्योंकि कहा गया है की इस कल-युग मे माँ दुर्गा सदा सहाय होंगी।और अपने भगतों की रक्षा करेगीं ।

नवरात्रि: इस पंडाल में होगी प्रवासी महिला मजदूर की प्रतिमा की पूजा

साथ निभाना साथिया 2 में मनेगा नवरात्र का जश्न, सामने आई तस्वीरें

Happy Navratri Day 6 : मां कात्यायनी को प्रसन्न करना है बहुत आसान, पढ़ें पूजा की यह सरल विधि

Related News