बाइक के शौकीन लोग नई डिजाइन और फीचर्स में बाइक खरीदते है लेकिन देखभाल की कमी के कारण थोड़े समय में ही बाइक पुरानी दिखने लगती है और उसमे कई खराबी भी आ जाती है. अपनी बाइक की सही देखभाल करने और उसे हमेशा नया रखने के लिए आप यह तरीके उपयोग में लाए. 1) सबसे पहले अपनी बाइक को पानी से अच्छी तरह धोए, जिसके बाद उसे शैम्पू लगाकर रगड़ें. शैम्पू, धूल आदि को साफ करने में बहुत कारगर होता है. ध्यान रहे, बाइक के इलेक्ट्रिक पार्ट्स पर ज्यादा पानी ना डाले. 2) बाइक को धोने के बाद इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ करे, बैटरी टर्मिनल्स, प्लग एरिया को भी साफ करे जिससे की बाइक पर जंग ना लगे. 3) बाइक को धोकर साफ करने के बाद इस पर पॉलिशिंग करें, जिसके लिए वैक्स पॉलिशिंग या रेग्युलर पॉलिशिंग का उपयोग करे.पॉलिशिंग करने के बाद बाइक को 15 से 20 मिनट रखी रहने दे. पॉलिशिंग करने के 15 से 20 मिनट बाद सूखे कपडे से इसे पोछे. इन उपायों को अपनाकर आपकी बाइक हमेशा नई और चमकदार नजर आएगी. कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई 'Honda Grazia' हौंडा सिटी और सियाज़ को पछाड़ इस कार ने मारी बाजी भारत में S-Cross की जबर्दस्त माँग