हर लड़की अपने बालो को सुंदर, लम्बा और घना बनाने चाहती है, पर अधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के कारण बालो में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है और साथ ही बाल झड़ने भी लगते है, कभी कभी गलत खान पान के कारण भी बाल डैमेज हो जाते है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके बाल डैमेज होने से बच जायेगे. और आपके बालो से डैंड्रफ की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी, 1- अगर आपके बालो में डैंड्रफ की समस्या है इससे छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में नारियल तेल लेकर गर्मकर ले, फिर इसे अपने हाथो की मदद से बालो की जड़ो में लगाकर मसाज करे, और पंद्रह मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, फिर इसे अपने शैम्पू से धो लें. अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालो में नारियल तेल से मसाज करेगी तो आपके बालो से डैंड्रफ की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. 2- बालो की जड़ो में ओलिव आयल से मसाज करने से भी रूसी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है और साथ ही बालो में ओलिव आयल लगाने से बालो का झड़ना भी बंद हो जाता है, हफ्ते में दो बार ओलिव आयल से अपने बालो की जड़ो की मसाज करे और फिर गर्म पानी से अपने बालो को धो ले, 3- डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नियमित रूप से रात को सोते वक़्त कॉस्टर आयल से अपने बालो की जड़ो की मसाज करे , और सुबह उठकर अपने बालो को शैम्पू से धो ले, कॉस्टर आयल के इस्तेमाल से आपके बालो से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी और साथ ही आपके बालो का झड़ना भी बंद हो जायेगा. कैसे साफ़ करे स्किन पर लगा हेयर कलर जैतून का तेल दूर सकता है सेल्युलाईट स्किन की समस्या स्किन को, प्रोब्लेम्स से छुटकारा दिलाते है ये टिप्स