आजकल डिज़ाइनर और स्टाइलिश सूटस का फैशन बहुत चलन में है, लड़किया किसी भी शादी या पार्टी में हैवी सूट पहनना पसंद कर रही है, पर अगर आपका सूट बहुत हैवी है तो इनके साथ दुपट्टे को लेने की खास जरूरत नहीं होती और बहुत बार हैवी होने के कारण इन्हें कैरी करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए अगर आप शादी-पार्टी में हैवी सूटस को बिना दुपट्टों के कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है, . 1- अगर आप लहंगा या स्कर्ट के साथ चोली पहन रही है तो इसके साथ आपको दुपट्टा पहनना पड़ेगा, पर अगर आप लहंगे को क्रॉप टॉप के कॉम्बिनेशन के साथ कैरी करती है तो इससे आपका लुक कहीं से भी अधूरा नहीं लगेगा. आप इसके साथ मांगटीका, हैवी ईयररिंग्स और फ्रेंच ब्रेड बना सकती है, 2- फ्लोर लेंथ कुर्ते पहनकर आप मैक्सी ड्रेस का लुक पा सकती है, इसको पहनने के बाद आपको दुपट्टे की जरूरत नहीं पड़ती. आप चाहे तो अलग-अलग वर्क वाले फ्लोर लेंथ कुर्ते के साथ स्कर्ट और प्लाजो भी पहन सकती है, 3- अगर आपको दुपट्टा नहीं पहनना है तो आप दुपट्टे की जगह केप कैरी कर सकती है , केप को आप गाउन के अलावा अनारकली के साथ भी कैरी कर सकती है, ये हर एक आउटफिट्स को स्टाइलिश बना सकता है, . 4- आप चाहे तो जीन्स के साथ भी कुर्ते को कैरी कर सकती है, इसके साथ आपको दुपट्टे की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही लुक भी बहुत स्टाइलिश लगेगा. ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए फ्रंट, साइड स्लिट कुर्ते और जींस के इस इंडो-वेस्टर्न कॉम्बिनेशन को कैरी करे, स्मोकी लुक से बनाये अपनी आँखों को खूबसूरत स्टाइलिश दिखने के लिए डिफरेंट स्टाइल में कैरी करे पोंचो आजकल खूब चलन मे है फ्लेयर्ड पेंट्स