हर कोई चाहता है कि उसके नाम से लोग उसे जाने, इसिलए लोग तरह-तरह के काम करते हैं और नए-नए रिकार्ड्स कायम करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो रिकार्ड्स बनाने के चक्कर में हदें पार क्र देते हैं. उन्हें देखकर या उनके अजीबोगरीब रिकॉर्ड के बारे में सुनकर ही लोग हैरान रह जाते हैं. आइये जानते है उन अजीबो गरीब लोगो और उनके रिकार्ड्स के बारे में. 1. 2015 में यूक्रेन की रहने वाली ओल्गा लिएस्चुग नाम की महिला ने अपनी थाइज से 14 सेकंड के अंदर 3 तरबूज तोड़े थे. 2. साल 2000 में अमेरिका के डीन शेल्डॉन ने 18 सेकंड तक अपने मुंह में 7 इंच लम्बा जिन्दा बिच्छू रखा और रिकॉर्ड बनाया था. 3. साल 2013 में 93 साल के ब्रिटेन में रहने वाले थॉमस लक्की ने स्कॉटलैंड से नॉर्दन आयरलैंड तक प्लेन के पंख पर खड़े रह कर सफर किया था. 4. फ्रांस के माइकल लॉलीटो ने 18 साइकिल, 15 ट्राली, 7 टीवी, 6 शैंडलियर, 2 बेड, एयरक्राफ्ट और एक कंप्यूटर खाया है. 5. चार्ली बेल नाम के व्यक्ति ने 1 घंटे तक 2 स्क्वायर फीट चलते हुए कीड़े मुँह से उठाकर एक डब्बे से दूसरे डब्बे में रखे थे. 6. जर्मनी के जोएल मिग्लर ने अपने पूरे चेहरे पर 11 छेद करवा लिए थे. उनके चेहरे पर सबसे बड़ा छेद 34 मिलीमीटर का है. मिग्लर के नाम फ्लैश टनल श्रेणी का रिकॉर्ड 2014 में दर्ज हुआ था. 7. Madeline Albrecht नाम की लैब वर्कर ने अपने 15 साल के करियर में 5600 बदबूदार पैर और अनगिनत आर्मपिट्स सूंघे है. 8. 2007 में फिन केहलर नाम के 11 साल के बच्चे ने अपने चेहरे पर 10 सेकंड्स के लिए 43 स्नेल्स रखे थे. Photos : काफी हॉट और स्टाइलिश हैं बॉलीवुड सिंगर अनु मलील की बेटी अदा इन खास अंगों को दिखाने या दिखने पर होता है ज़ुर्माना एक दिन की Exercise में ही हम इतना कुछ सोच लेते हैं