गुस्सा तो हम सभी को आता है। पर हर छोटी छोटी बात पर गुस्सा करना सेहत के लिए सही नही होता। लेकिन कोई क्या करे जब सामने वाला किसी को उसकी हरकतों से गुस्सा दिलाये तो। फिर तो गुस्सा करना लाज़मी है। हममें से अधिकतर लोग जब भी अपने घर से निकलते हैं, तो वे यही सोच कर चलते हैं कि उनका दिन अच्छा बीते। लेकिन इसका उल्टा ही होता है। फिर दिन अच्छा तो दूर बुरा ही बुरा होता है। कुछ चीज़ हमे इतना गुस्सा दिल देती हैं कि हम चाह कर भी रोक नहीं पाते खुद को। तो आइये थोड़ा गुस्सा आपको भी दिल दे.जानिए वो हरकतें। * इनको कुछ समझ नही आता है लगता। * ये तो मतलब हद ही है। * ऐसे लोग ही घेरते हैं सीट। * मॉल है या रोड ? * टूथपेस्ट को ऐसा देखोगे तो गुस्सा तो आएगा ही। * ऐसे लोग सफाई कभी नहीं रख सकते। * किसी और का कचरा आपको गुस्सा दिलाने के लिए काफ़ी है। * ऐसा करोगे तो मॉल के मालिक को गुस्सा तो आएगा ही। * अब यही बचा है कि टिश्यू पेपर ही फिट करते रहे। * इस गंदे डाइपर को देख कर किसी को भी गुस्सा आना तय है। * गंदगी फैलाने कि शुरुआत ऐसे ही होती है। * बड़ा गुस्सा आता है जब नियम से चलो फिर भी गलत हो तो। व्हेल की उल्टी ने बना दिया पिता-पुत्र को मालामाल इनकी हिम्मत को सलाम देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे