अपने घर कि चौखट से लेकर ऑफिस के दरवाज़े तक ही दुनिया सीमित नहीं है. जरा अपनी नजरों के घोड़े दौड़ाइए, सोच का दायरा बढ़ाइये और एक भरी पूरी बेहद खूबसूरत दुनिया आपके साथ-साथ चल देगी. यकीन नहीं है तो आगे कि खबर में इसी धरती की इन जगहों की तस्वीरें देख लीजिए, जिसके लिए आपको कहीं घूमने जाने की जरूरत नहीं है, यहीं से आपको पूरा मजा मिल जाएगा और वो वाली बात भी सही लगने लगेगी कि स्वर्ग और नरक इसी धरती पर होते हैं. इस तस्वीरों को देखकर लगता है कि यह काल्पनिक हैं, लेकिन हैं रियल यानी वास्तविक. 1. माउंट रोराइमा, वेनेजुएला : लगता है कि किसी ग्राफिक डिजाइनर ने इस बनाया है, लेकिन ये है रियल. भगवान की अति सुन्दर रचनाओं में से एक ये भी है. 2. टनल ऑफ लव, यूक्रेन : वाकई ये प्यार की सुरंग लगती है. यहाँ आकर रोमांटिक/प्यार वाली फीलिंग्स आना लाज़मी है. 3. सालार डी यूयुनी, बोलीविया : ऐसी जगह पर कौन जाना नहीं चाहेगा. स्कीइंग के दीवानो के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से काम नहीं है. 4. माउंट ग्रिनेल, ग्लेशियर नेशनल पार्क, मोंटाना : इसे देखकर आप कहेंगे Wow. 5. द स्टोन फोरेस्ट, यून्नांन, चीन : जी हां, पत्थरों के भी जंगल होते. फोटो शेयर कर कुछ इस तरह बर्थडे विश कटरीना ने शाहरुख़ खान को Video : ये होता है सोशल मीडिया के पीछे का सच राहुल ने बीजेपी पर ऊगली आग