वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित तीन भारतीय मुक्केबाजों ने फुकेत में थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया है। महिलाओं के वर्ग में अनंता प्रहलाद (54 भारवर्ग) जबकि पुरुषों में सुमित (75 भारवर्ग) और पंघाल (52 भारवर्ग) ने फाइनल में पहुंचने के उपरांत इंडिया के लिए कम से कम रजत पदक पक्के कर लिए थे। मनीषा (57 भारवर्ग), पूजा (69 भारवर्ग) और भाग्यबती कचारी (75 भारवर्ग) को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार की वजह से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ गया। 4 इंडियन बॉक्सर ने आशीष कुमार (81 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), गोविंद साहनी (48 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने पहले ही फाइनल में स्थान बना चुके है । इस तरह से सात भारतीय मुक्केबाज स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करते हुए नज़र आने वाले है। पंघाल ने वियतनाम के ट्रान वान थाओ और सुमित ने दमदार खेल दिखाते हुए कजाखिस्तान के अयातुल्ला ताकीज को मात दी है। अनंता ने वियतनाम की मुक्केबाज बुई तरोन थाई पर 5-0 की प्रभावशाली जीत भी अपने नाम कर ली है। रणबीर-आलिया की शादी पर चाचा ने लगाई मुहर, बोले- 'मिल गया न्योता, RK हाउस में चलेगा जश्न' नया रेस्टोरेंट खरीदने पर अरसनाल ने दी सुजैन को शुभकामनाएं, कहा- 'बधाई हो डार्लिंग' 'क्या मस्त है लाइफ' फेम ने खरीदी मर्सिडीज, फोटो शेयर कर जाहिर की ख़ुशी