यदि आप भी iPhone लवर हैं और iPhone खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जान लें कि एप्पल ने आपको बड़ा झटका दिया है. अक्सर लॉन्च होने के पश्चात् जैसे-जैसे समय बीतता है वैसे- वैसे कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती करती है परन्तु Apple ने अपने iPhones की कीमतों में काफी बढ़ोतरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक एपल ने iPhone 11, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8, iPhone 8 Plus के अतिरिक्त कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने इस कदम के पीछ इस साल के बजट में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए आयात शुल्क में बढ़ोतरी के पश्चात् उठाया है. कीमतें बढ़ाए जाने के पश्चात् अब iPhone 11 Pro Max का 64 जीबी वाला वेरिएंट अब 1,11,200 रुपए में मिलेगा. वहीं, इसका 256 GB वाला वेरिएंट अब 1,25,200 रुपए में मिलेगा. इसके अतिरिक्त 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,43,200 रुपए में मिलेगा. कीमतें बढ़ने से पहले 64 जीबी वाला iPhone 11 Pro Max वेरिएंट 1,09,000 रुपए में मिल रहा था. वहीं, iPhone 11 Pro का 64 जीबी वाला वेरिएंट 99,900 रुपए की बजाय अब 1,01,200 रुपए मे मिलेगा. इसका 256 जीबी वाला वेरिएंट अब 1,15,200 रुपए में मिलेगा वहीं 512 जीबी वाला वेरिएंट 1,33,200 रुपए में मिलेगा. iPhone 8 की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है और iPhone 8 Plus का 64 जीबी वाला वेरिएंट 50,600 रुपए में मिलेगा. इसी के साथ 128 जीबी वाला वेरिएंट 55,600 रुपए में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 49,900 रुपए से प्रारम्भ होती थी. iPhone 8 के 64 और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट्स अब 40,500 रुपए और 45,500 रुपए में मिलेंगे. Vodafone-idea ने दिया 3GB डाटा वाला शानदार ऑफर samsung galaxy tab s6 हुआ स्पॉट, इस दिन हो सकता है लॉन्च RENO3 PRO स्मार्टफोन इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्या है संभावित फीचर