किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? --- पाँच पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? --- एक अवतल लेंस इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? --- विशिष्ट गुरुत्व यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? --- 8 मीटर/सेकेण्ड कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? --- उत्तल दर्पण ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? --- उपधातु वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? --- थियोफ्रेस्टस ये भी पढ़ें- शिक्षा से अछूते बच्चों को स्कूल भेजेंगा शिक्षा विभाग शिक्षा बिना प्रत्येक समाज का कल्याण असंभव: जांगिड़ BSNL में नौकरी का शानदार अवसर, 1 लाख रु होगी सैलरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.