विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग–

मैरीनर कम्पास : दिशा मापन हेतु  माइक्रोस्कोप : बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु  फोटोमीटर : प्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु  प्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु  पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु  पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर  क्वाड्रेंट : नौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु  क्वार्टज क्लाक : खगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी  रेडियो माइक्रोमीटर : ताप विकिरण मापन हेतु  रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु  सैलिनोमीटर : लवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु 

जानिए, क्या कहता है 6 दिसंबर का इतिहास

परिणाम को लेकर छात्रों ने विवि में जमकर की तोड़-फोड़

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News