इतिहास यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है. इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर के द्वारा जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. जो कि इस प्रकार है. 1. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ? (A) 23 जून, 1757 ई. (B) 26 जून, 1756 ई. (C) 23 जून, 1759 ई. (D) 27 जून, 1757 ई. 2. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ? (A) 1783 ई (B) 1763 ई (C) 1793 ई (D) 1563 ई 3. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ? (A) हुमायूँ (B) अकबर (C) शाहजहाँ (D) शेरशाह 4. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ? (A) रक्षामन्त्री (B) धार्मिक मामलों का मन्त्री (C) मुख्यमन्त्री (D) न्यायमन्त्री 5. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ? (A) आन (B) राजा हरिश्चन्द्र (C) आलमआरा (D) झाँसी की रानी 6. वियना सम्मेलन कब हुआ था ? (A) 1915 ई. (B) 1820 ई. (C) 1815 ई. (D) 1920 ई. 7. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ? (A) फ्रांस को (B) जर्मनी को (C) इटली को (D) तुर्की को 8. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ? (A) 1849 ई. में (B) 1890 ई. में (C) 1870 ई. में (D) 1871 ई. में 9. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ? (A) 1699 में (B) 1757 में (C) 1707 में (D) 1815 में 10. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ? (A) 1935 (B) 1917 (C) 1899 (D) 1950 यह भी पढ़े- जानिए, क्या कहता है 17 सितम्बर का इतिहास राजनीति से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर ये सवाल जरूर पूछे जाते है HR राउंड में जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.