जब भी आप किसी कंपनी संस्था आदि में नौकरी आदि के लिए जाते है. तब आपको नौकरी देने वाला नियोक्ता या एचआर आपसे इंटरव्यू में कुछ टॉपिक्स पर बात करता है. लेकिन आप उन टॉपिक्स के बारे में जानते नहीं है इस वजह से आप ठीक तरह से इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाते है. हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे सवाल जो HR राउंड में जरूर पूछे जाते है. 1. स्वयं के बारे में बताइये जब आप से HR इस तरह का कोई सवाल करे तो आप इसका उत्तर देने से पहले ये एक बार जरूर सोचे कि आपसे किस तरह का सवाल किया गया है. आपके व्यक्तित्व या आपकी शिक्षा को लेकर, जब आप इस सवाल के जवाब में अपनी हॉबी ,बैकग्राउंड के बारे में भी बता सकते है. 2. क्या जरूरी है पैसा या सफलता इस सवाल का जवाब बड़ी ही गंभीरता के साथ दे. आप ये सोचे कि जब सफलता को छूएंगे तो पैसा तो निश्चित ही आपके पास आ जाएगा. इसलिए आप सफलता को प्राथमिकता दे. 3. पुरानी नौकरी क्यों छोड़ी या छोड़ना चाहते है आप से अक्सर HR इस तरह का सवाल करता है. इस सवाल का जवाब देते समय आप सतर्क रहे. कह सकते हैं कि आप नई चैलेंजेस को लेना चाहते हैं. जहां आपकी क्वालिटी का और बेहतर उपयोग हो सके. 4.अगले पांच साल में खुद को कहाँ देखना चाहेंगे ये काफी कॉम्पलिकेटेड सवाल होता है और इसके जवाब में आप बेहतर करियर के बारे में बात कर सकते हैं. आप कहे क़ि मैं आपकी कंपनी की सबसे हायर पोजीशन पर खुद को देखना चाहता हूँ. यह भी पढ़े- इंटरव्यू में पूछे जाते है ये सवाल इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो कौन सी क्वालिटीज़ होनी चाहिए आप में, जरूर जान ले बहुत काम आएगा जानिए, क्या कहता है 17 सितम्बर का इतिहास जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ