हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. 1.भारत और पाकिस्तान की सीमा को निर्धारित करने वाली लाइन का नाम क्या है उत्तर- रेड क्लिफ लाइन 2.हॉकी का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला गया उत्तर- 26 जून 1895 को बेल और आयरलैण्ड के बीच खेला गया 3.भारत के अलावा कौन सा देश है जो 15 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है उत्तर- दक्षिणी कोरिया 4.राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है उत्तर- पाबूजी 5.कौन सा ऐसा देश है जहां सफेद हाथी पाए जाते हैं उत्तर- थाईलैण्ड 6.विश्व में सबसे अधिक वेतन किसको मिलता है उत्तर- अमेरिका के राष्ट्रपति को 7.ब्रेड फ्रूट ट्री रोटी का पेड़ कहा है और इसकी क्या विशेषता है उत्तर- वेनेजुएला नामक स्थान में पाए जाने वाले ब्रेड फ्रूट नामक पेड़ का फल फुटबॉल के आकार का होता है फल के गूदे में बीज भरे होते हैं बीज के पकने से पहले फल को गोल-गोल चौपायों के रूप में काटकर व सेंक के खाया जाता है 8.टार्च जैसी रोशनी लेकर चलने वाली मछली का नाम क्या है उत्तर- जाइटेंटेक 9.उस पक्षी का नाम बताइये जो जमीन पर पैर नहीं रखता है उत्तर- हरियल पक्षी जो उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं 10.उस देश का नाम बताए जहां रात को 12:00 बजे कुछ समय के लिए सूर्य उदय होता है उत्तर-नार्वे. CISF: 12वीं पास करें आवेदन, 70000 रु होगा वेतन ऑफिस की परेशानियों से बचाएंगे ये टिप्स... जानिए, क्या कहता है 12 दिसंबर का इतिहास जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.