हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. सेन वंश की स्थापना किसने की — सामंत सेन ने ‘समरांगण सूत्रधार’ विषय किससे संबंधित है — स्थापत्य शास्त्र से तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ — 1191 ई. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ — पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी तराइन का दूसरा युद्ध कब हुआ — 1192 ई. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई — पृथ्वीराज चौहान की भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण किसने किया — महमूद गजनवी के पिता सुबुक्तगीन ने महमूद गजनवी ने प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया था — हिंदूशाही हिंदूशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी — उदभांडपुर/ओहिंद महमूद गजनवी का राजदरबारी कवि कौन था — फिरदौसी ‘शहनामा’ के रचियता कौन है — फिरदौसी महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना — लाहौर. 2018 में ऐसे पा सकते हैं आप असफलता से छुटकारा NHB में निकली वैकेंसी, 1,80,000 रु होगी सैलरी HPPSC: जारी हुआ पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, यहां देखें उम्मीदवार जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.