हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. शिवाजी के मंत्रिमंडल को क्या कहा जाता था ? - अष्टप्रधान शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया ? - मराठी को तरणेतर मेला किस राज्य का प्रसिद्व मेला है ? - गुजरात का चंद्रमा पर गुरूत्वाकर्षण का मान पृथ्वी पर के गुरूत्वकर्षण के मात्रा का कितना है? - 1/6 कौन भारत का अंतिम वायसराय था ? -लॉर्ड माउंटबेटन भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उधोग आयोग की स्थापना की गयी थी ? - द्वितीय पंचवर्षीय योजना में आर्य समाज की स्थापना किस वर्ष में की गई ? -1875 ई0 क्षमावाणी किस धर्म से संबंधित त्योहार है ? - जैन धर्म से शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण क्या होता है ? - समान किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है ? - अनु0 16 इतिहास से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जानिए, क्या कहता है 31 जनवरी का इतिहास जानिए, क्या कहता है 30 जनवरी का इतिहास जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.