मौजूदा दौर में प्रतियोगी परीक्षा को हर छात्र-छात्राएं काफी महत्त्व देते है. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये नौकरी पाना चाहते हैं तो साल 2018 में आपको कई अवसर प्रदान होंगे. आपको बस परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी सही और सुनियोजित तरीके से करनी होगी. इसके लिए जरूरी है कि सभी विषयों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए. खास तौर, से सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज पर, जो हर परीक्षा में मुख्य रूप से पूछा जाता है. यहां हम आपको 20 कुछ ऐसे प्रश्नोत्तर के बारे में बता रहे हैं, जो 2018 की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते है. अतः आप बेहतर तरीके से इनकी तैयारी करे. 1. 9 नवंबर 2014 को बर्लिन की दीवार गिरने की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई? जवाब: 25 वीं वर्षगांठ 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया? जवाब: ब्रिसबेन 3. किस राजनेता की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में घोषित किया गया? जवाब: सरदार वल्लभ भाई पटेल 4. 2014 में किस खिलाड़ी को आईसीसी पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड के लिए चुना गया? जवाब: भुवनेश्वर कुमार 5. '2014 द इलेक्शन दैट चैंज्ड इंडिया' पुस्तक किस पत्रकार की किताब है? जवाब: राजदीप सरदेसाई 6. 2014 में किस अभिनेत्री को 'हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार' प्रदान किया गया? जवाब: सुलोचना 7. 3 नंवबर 2014 को किस बड़े बॉलीवुड कलाकार का मुंबई में निधन हो गया? जवाब: सदाशिव अमरापुरकर 8. विश्व का सर्वाधिक शुष्क मरुस्थल कौन- सा है? जवाब: आटाकामा 9. 12वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 2014 में कहां किया गया था? जवाब: म्यांमार 10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत किस गांव को गोद लिया? जवाब: जयापुर 11. किस हिन्दी फिल्म को 2014 में ऑस्कर लाइब्रेरी में स्थान दिया गया है? जवाब: हैप्पी न्यू ईयर 12. भारत और किस देश ने 'बराक-8 मिसाइल' का सफल परीक्षण 10 नवंबर 2014 को किया? जवाब: यूएसए 13. देश के किस स्थान पर विश्व की सबसे उंची पवन टर्बाइन लगाई गई है? जवाब: कच्छ (गुजरात) 14. 6 नवंबर 2014 को भारतीय नौसेना का कौन-सा नौसैनिक सहायता पोत दुर्घटनाग्रस्त हो गया? जवाब: अस्त्रवाहिनी 15. ओडिशा स्थित चिल्का झील को किस संस्था की ओर से डेस्टिनेशन फ्लाई-वे घोषित किया गया? जवाब: UNWTO 16. मानवरहित मालवाहक अन्तरिक्ष यान 'सिग्नस' प्रक्षेपण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह किस देश का था? जवाब: अमेरिका 17. संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? जवाब: दीपक गुप्ता 18. 2014 में 'दलीप ट्रॉफी' प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता? जवाब: मध्य क्षेत्र 19. किस देश के खिलाड़ी को 2014 में 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया? जवाब: मिशेल जॉनसन 20. भारत के किस प्रधानमंत्री को 2014 में जापान के सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रांड कॉर्डन ऑफ द पाउलोनिया फ्लावर्स' से सम्मानित किया गया? जवाब: डॉ. मनमोहन सिंह काउंसलिंग में छात्रों को दिए एग्जाम टिप्स... जानिए, इतिहास में क्यों ख़ास है 20 दिसंबर इंटरव्यू से पहले इस तरह की तैयारी दिलाएगी नौकरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.