विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है. बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की लिए तैयारी कर रहे है उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. बायोलॉजी संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-- 1. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ? (A) राबर्ट (B) अरस्तु (C) बेलिस एवं स्टारलिंग (D) ब्राउन पोरटर 2. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ? (A) एसीरीयन्स (B) डार्विन (C) मेंडल (D) बैबिलोनियन 3. 'जीव-विज्ञान' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? (A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने (B) वॉन मॉल ने (C) पुरकिन्जे ने (D) अरस्तू ने 4. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? (A) लैमार्क (B) डार्विन (C) अरस्तू (D) ट्रेविरेनस 5. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? (A) थियोफ्रेस्ट्स (B) डार्विन (C) पुरकिन्जे (D) अरस्तू 6. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ? (A) ग्रीक (B) लेटिन (C) फ्रेंच (D) पुर्तगाली 7. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? (A) कवक (B) शैवाल (C) विषाणु (D) ये सभी 8. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? (A) वर्गिक (B) आनुवंशिकी (C) कार्यिकी (D) पारिस्थितिकी 9. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ? (A) पौधों के अध्ययन से (B) पुष्पों के अध्ययन से (C) झाड़ियों के अध्ययन से (D) वृक्षों के अध्ययन से 10. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ? (A) एग्रेस्टोलॉजी (B) फिनोलॉजी (C) एन्थोलॉजी (D) इनमें से कोई नहीं यह भी पढ़े- साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर मानव विज्ञान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्न जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.