विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ? (A) नाइट्रोजन (B) सोडियम (C) कैल्सियम (D) फॉस्फोरस 2. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ? (A) वायुमण्डल (B) जल (C) कार्बन डाइऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं 3. वह यंत्र जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है ? (A) पोटोमीटर (B) ऑटोमीटर (C) आक्जेनोमीटर (D) रेस्पिरोमीटर 4. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ? (A) नाइट्रोजन (B) क्लोरोफिल (C) हीमोग्लोबिन (D) कैल्सियम 5. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ? (A) जीवाणु (B) फफूंदी (C) प्रोटोजोआ (D) विषाणु 6. पेड़ व पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? (A) फोटोसिन्थेसिस (B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस (C) कार्बोहाइड्रोलिसिस (D) इनमें से कोई नहीं 7. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बोने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है ? (A) इथीलिन (B) ऑक्सिन (C) जिबरेलिन (D) इनमें से कोई नहीं 8. छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ? (A) निशानानुकुंचन (B) कम्पानुकुंचन (C) प्रकाशानुकुंचन (D) इनमें से कोई नहीं 9. खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ? (A) धान (B) गन्ना (C) ज्वार (D) मूंगफली 10. खैरा रोग किसके कारण होता है ? (A) विषाणु के कारण (B) जस्ता की कमी के कारण (C) जीवाणु के कारण (D) ये सभी इन्हें भी पढ़े- जानिए, क्या कहता है 4 अक्टूबर का इतिहास UNDP ने जारी किया नौकरी हेतु नोटिफिकेशन FACT ने निकाली मास्टर पद हेतु भर्ती, ऐसे करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.