हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे. 1. अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ? (A) चन्द्रगुप्त (B) मौर्य सिकंदर (C) चाणक्य (D) इनमें से कोई नहीं 2. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ? (A) 1950 (B) 1949 (C) 1948 (D) 1960 3. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ? (A) वस्तु मुद्रा (B) साख-मुद्रा (C) पत्र-मुद्रा (D) चेक 4. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ? (A) 10 रूपये का नोट (B) चेक (C) ड्राफ्ट (D) इनमें से सभी 5. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ? (A) धात्विक मुद्रा (B) पत्र-मुद्रा (C) सिक्के (D) इनमें से सभी 6. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ? (A) माध्यम (B) मापन (C) भुगतान (D) लेखन एवं संपादन 7. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ? (A) लोहा (B) ताँबा (C) पीतल (D) चाँदी और सोना 8. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ? (A) विश्वास (B) शिक्षा (C) चुकाने की क्षमता (D) ऋण की अवधि 9. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ? (A) रुपया (B) डॉलर (C) टका (D) दीनार 10. किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ? (A) केन्स (B) मार्शल (C) पीगू (D) क्राउथर यह भी पढ़े- बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का सुनहरा अवसर UCIL ने जारी की नौकरी हेतु अधिसूचना NHAI ने निकाली 10th पास के लिए भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.