इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

1. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक (B) बैंक ऑफ इण्डिया (C) भारतीय स्टेट बैंक (D) ये सभी

2. भारत में करेंसी नोट जारी करता है ?

(A) शहरी सहकारी बैंक (B) भारतीय रिजर्व बैंक (C) वित्त मंत्रालय (D) वित्त सचिव

3. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है ?

(A) बैंक ऑफ इण्डिया (B) शहरी सहकारी बैंक (C) भारतीय रिजर्व बैंक (D) ये सभी

4. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है ?

(A) अक्टूबर -सितम्बर (B) अप्रैल-मार्च (C) जुलाई-जून (D) इनमें से कोई नहीं

5. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

(A) नासिक (B) मुम्बई (C) देवास (D) इनमें से कोई नहीं

6. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1947 (B) 1990 (C) 1985 (D) 1991 

7. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?

(A) सं. रा. अमेरिका (B) जर्मनी (C) फ्रांस (D) अन्य

8. भारतीय यूनिट टेस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1964 (B) 1969 (C) 1971 (D) 1973

9. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है ?

(A) G.I.C (B) U.T.I (C) S.B.I (D) L.I.C

10. भारत में स्टॉक एक्सचेन्जों का नियमन करने वाली बॉडी है ?

(A) N.S.E (B) S.E.B.I (C) R.B.I (D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

इतिहास में करियर बनाकर, इन क्षेत्रों में पाए नौकरी

SPSC में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

हाई कोर्ट ऑफ झारखण्ड में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News