हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे. 1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधन केन्द्र सरकार के राजस्व का स्त्रोत नहीं है ? (A) कृषि आय कर (B) उत्पादक शुल्क (C) आय कर (D) कार्पोरेट कर 2. गैर योजना खर्च का सबसे महत्वपूर्ण मद कौन-सा है ? (A) रक्षा (B) उर्वरक सब्सिडी (C) ब्याज भुगतान (D) इनमें से कोई नहीं 3. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया ? (A) 1997 में (B) 1957 में (C) 1982 में (D) इनमें से कोई नहीं 4. संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है ? (A) धन कर (B) उत्पाद शुल्क (C) आय कर (D) बिक्री कर 5. भारत में गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतगर्त दिया गया था ? (A) दूसरी (B) तीसरी (C) पाँचवीं (D) दसवाँ 6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है ? (A) लोकसभा का महासचिव (B) योजना आयोग का सचिव (C) वित्त मंत्रालय का सचिव (D) इनमें से कोई नहीं 7. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ? (A) के. सी. नियोगी (B) महावीर त्यागी (C) अमरीश बागची (D) इनमें से कोई नहीं 8. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? (A) अनु. 293 (B) अनु. 280 (C) अनु. 264 (D) इनमें से कोई नहीं 9. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है ? (A) उच्चतम न्यायालय द्वारा (B) राष्ट्रपति द्वारा (C) संसद द्वारा (D) ये सभी 10. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ? (A) 1988 (B) 1950 (C) 1948 (D) 1956 ये भी पढ़े- RNSB में निकली सहायक महाप्रबंधक के पद पर भर्ती गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन 70000 रु सैलरी के साथ WCR में नौकरी का शनदार अवसर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.