इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

(A) कर सुधार (B) बीमार उद्योग (C) बैंकिंग क्षेत्र (D) बीमा क्षेत्र

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थपना कब की गई थी ?

(A) 1988 में (B) 1992 में (C) 1993 में (D) 1995 में

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) 1999 ई. में (B) 1995 ई. में (C) 1992 ई. में (D) 1990 ई. में

मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?

(A) घुड़सवारी (B) सार्वजनिक व्यापार (C) करारोपण (D) शेयर बाजार

शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

(A) M.R.T.P (B) F.E.R.A (C) S.E.B.I (D) B.I.F.R

भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?

(A) 25 (B) 24 (C) 10 (D) 11

टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?

(A) हांगसांग (B) निक्की (C) डो-जोन्स (D) सिमेक्स

मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

(A) निर्यात व्यापर का प्रसार (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार (C) आयात व्यापर का संकुचन (D) ये सभी

भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

(A) स्वर्ण का (B) सरकारी बॉन्डों का (C) विदेशी मुद्रा का (D) वाणिज्यिक बिलों का

सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?

(A) बचत का निम्न स्तर (B) आय का निम्न स्तर (C) ब्याज की कम दर (D) निम्न जीवन स्तर

यें भी पढ़ें-

10th पास करे आवेदन, यहां निकली पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां

ये संकेत मिलने लगे, तो समझ ले प्रमोशन के नजदीक हैं

NTA आयोजित करेगा परीक्षा, उच्च शिक्षा संस्थानों में आएगा बदलाव

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News