हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे. 1. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई ? (A) 1890 ई. (B) 1865 ई. (C) 1875 ई. (D) 1881 ई. 2. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति किस समिति द्वारा की गई थी ? (A) महालनोबिस समिति (B) वांचू समिति (C) फेरवानी समिति (D) इनमें से कोई नहीं 3. NIFTY निम्नलिखित में से किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है ? (A) C.S.E (B) N.S.E (C) D.S.E (D) इनमें से कोई नहीं 4. 'चमकता हुआ सितारा' किस बैंक का प्रतीक है ? (A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) बैंक ऑफ इण्डिया (C) इण्डियन बैंक (D) इनमें से कोई नहीं 5. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ? (A) 1960 (B) 1980 (C) 1956 (D) 1975 6. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है ? (A) मुम्बई (B) पेरिस (C) नई दिल्ली (D) इनमें से कोई नहीं 7. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ? (A) शहरी सहकारी बैंक (B) बैंक ऑफ इण्डिया (C) वित्त आयोग (D) रिजर्व बैंक 8. सरकार अर्थोपाय ऋण लेती है ? (A) IDBI से (B) RBI से (C) SBI से (D) ICICI 9. निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ? (A) देना बैंक (B) फेडरल बैंक (C) कॉर्पोरेसन बैंक (D) विजय बैंक 10. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निधरित माना जाता है ? (A) मुद्रा की क्रय शक्ति (B) कार्य की प्रकृति (C) अतिरिक्त आमदनी (D) इनमें से कोई नहीं ये भी पढ़े- नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है, तो ऐसा होना चाहिए आपका रिज्यूमे बालमर लॉरी एंड को लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.