इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ?

(A) 175 (B) 196 (C) 216 (D) 324

भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?

(A) बिहार और राजस्थान (B) मणिपुर और नागालैण्ड (C) सिक्किम और असम (D) सिक्किम और गोवा

नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तर पर बनाने की संस्तुति की थी ?

(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

(A) नरसिंहम समिति (B) खुसरो समिति (C) फेरवानी समिति (D) रंगराजन समिति

निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक (B) भातीय रिजर्व बैंक (C) नाबार्ड (D) औद्योगिक वित्त निगम

निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?

(A) 26 % (B) 33 % (C) 49 % (D) 55 %

I.B.A से तात्पर्य है ?

(A) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन (B) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेन्सी (C) इण्डियन ब्यूरोक्रेटस एसोसिएशन (D) इण्डियन बैंक्स एसोसिएशन

भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है ?

(A) 50 करोड़ रु. (B) 200 करोड़ रु. (C) 250 करोड़ रु. (D) 300 करोड़ रु.

जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?

(A) जीवन किशोर (B) जीवन सुरक्षा (C) जीवन छाया (D) जीवन सुकन्या

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली (B) चेन्नई (C) हैदराबाद (D) अहमदाबाद

यें भी पढ़ें-

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

ONGC में निकली भर्ती, 75000 रु होगा वेतन

मैनेजर पद पर नौकरी का सुनहरा मौका, 43000 रु होगा वेतन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News