हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे. सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ? (A) आ. प्र. (B) बिहार (C) राजस्थान (D) म. प्र. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ? (A) वस्त्र उद्योग (B) वनस्पति उद्योग (C) हौजयरी उद्योग (D) अखबारी उद्योग स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ? (A) 1947 (B) 1948 (C) 1951 (D) 1956 भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ? (A) निजीकरण नीति को (B) उदारीकरण नीति को (C) वैश्वीकरण नीति को (D) ये सभी भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ? (A) अवस्थापन विकास से (B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से (C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से (D) इनमें से कोई नहीं गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ? (A) 1960-61 ई. में (B) 1964-65 ई. में (C) 1966-67 ई. में (D) 1970-71 ई. में देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 'सघन पशु विकास कार्यक्रम' (ICDP) कब चलाया गया ? (A) 1964-65 ई. में (B) 1965-66 ई. में (C) 1966-67 ई. में (D) इनमें से कोई नहीं भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ? (A) 204 ग्राम (B) 210 ग्राम (C) 217 ग्राम (D) 252 ग्राम भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ? (A) नाइट्रोजनी (B) तीनों की बराबर (C) पोटैशिक (D) फॉस्फेटिक आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ? (A) पहला (B) तीसरा (C) पाँचवाँ (D) आठवाँ यें भी पढ़ें- जानिए, क्या कहता है 16 नवम्बर का इतिहास शिक्षा से अछूते मानव का जीवन अधूरा इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.