हिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) 1350 ई. (B) 1600 ई. (C) 1398 ई. (D) इनमें से कोई नहीं

2. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी (B) सिकंदर लोदी (C) इब्राहिम लोदी (D) इनमें से कोई नहीं

3. महमूद गजनी किस वंश का था ?

(A) यामिनी (B) तुगलक (C) गुलाम (D) इनमें से कोई नहीं

4. शून्य की खोज किसने की ?

(A) भास्कर (B) आर्यभट्ट (C) वराहमिहिर (D) इनमें से कोई नहीं

5. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

(A) कोशाम्बी (B) तक्षशिला (C) विक्रमशिला (D) ये सभी

6. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) भास्कर (B) मेगास्थनीज (C) वसुमित्र (D) इनमें से कोई नहीं

7. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?

(A) हर्षवर्धन (B) चन्द्रगुप्त मौर्य (C) समुद्रगुप्त (D) इनमें से कोई नहीं

8. हर्षवर्धन ने अपनी धार्मिक सभा कहाँ  की था ?

(A) प्रयाग (B) वाराणसी (C) मथुरा (D) पेशावर

9. मिहिरकुल का संबंध था ?

(A) हूण (B) कुषाण (C) मौखरि (D) गुप्त

10. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?

(A) कनिष्क (B) कुमारगुप्त (C) हर्षवर्धन (D) इनमें से कोई नहीं

 

इन्हें भी पढ़े-

जानिए...क्या कहता है 26 सितंबर का इतिहास

इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News