राजनीति के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

 

1. भारतीय संविधान को अपनाया गया ?

(A) संविधान सभा द्वारा (B) भारतीय संसद द्वारा (C) गवर्नर जनरल द्वारा (D) ब्रिटिश संसद द्वारा

2. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?

(A) 26 नवम्बर 1949 (B) 15 अगस्त 1947 (C) 26 जनवरी 1850 (D) 12 दिसम्बर 1976

3. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी ?

(A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (B) पं. जवाहरलाल नेहरू (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (D) इनमें से कोई नहीं

4. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था ?

(A) चेन्नई (B) मुम्बई (C) संयुक्त प्रान्त (D) बंगाल

5. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?

(A) लाहौर में (B) दिल्ली में (C) कोलकता में (D) मुम्बई में

6. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी ?

(A) लिबरल पार्टी (B) काँग्रेस (C) लेबर पार्टी (D) इनमें से कोई नहीं

7. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?

(A) 1945 (B) 1935 (C) 1957 (D) 1978

8. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

(A) कैबिनेट मिशन योजना (B) क्रिप्स प्रस्ताव (C) माउण्टबेटन योजना (D) साइमन आयोग का प्रस्ताव

9. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?

(A) मोतीलाल नेहरू (B) एम. एन. राय (C) जवाहरलाल नेहरू (D) महात्मा गाँधी

10. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया ?

(A) 1899 ई. (B) 1875 ई. (C) 1858 ई. (D) 1900 ई.

 

ये भी पढ़े-

जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ने जारी किया नौकरी हेतु नोटिफिकेशन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News