पिछली परीक्षाओं में पूछे गए ये प्रश्न आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होगें 1. प्रस्तुतीकरण तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कौनसा अनुप्रयोग उपयुक्त है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2. कॉफी कोको और कोला गिरी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एल्केलाइड क्या है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: कैफीन 3. वायुयान और राकेट बनाने के लिए कौनसी धातु प्रयोग की जाती है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: एल्युमीनियम 4. ओजोन छिद्र के लिए कौनसा प्रदूषक जिम्मेदार है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: CFC 5. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: कृमि 6. यदि अपशिष्ट पदार्थ पीने के पानी के स्रोत को दूषित कर दें, तो निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी फ़ैल जाएगी ? Answer: टाइफाइड 7. भारत किस देश को बिजली निर्यात करता है ? -- बांग्लादेश [ssc cgl exam 2014] 8. संडा ट्रेंच कहाँ है ? -- हिन्द महासागर में [ssc cgl exam 2014] 9. भारत के किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री अभी तक नही बनी है ? [ssc cgl exam 2014] Answer: महाराष्ट् क्या आप जानते हैं दुनिया के आंठवे महाद्वीप के बारे में? जानिए 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने की थी स्थापना ? राजनीति से जुड़े ये प्रश्न आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में...