आप सभी जानते ही होंगे कि हफ्ते के सात दिन अपना अलग अगल महत्व रखते हैं और ऐसे मे हर दिन अलग अलग टोटके और उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं. ऐसे मे कहा जाता है कि हर दिन शुभ होता हैं. वहीं अगर शास्त्रों और ज्योतिष के जानकारों के अनुसार माना जाए तो अगर आप किसी अच्छे कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं, तो उस दिन के हिसाब से उपाय करने से उस कार्य में जल्द सफलता मिल जाती है. तो आइए जानते हैं हर दिन के उपाय. सात दिनों के सात उपाय - सोमवार - कहते हैं सोमवार के दिन अगर बहुत जरूरी कार्य से बाहर जा रहे हैं,तो शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें. मंगलवार - कहा जाता है हनुमान जी की कृपा पाने के लिए और आज के दिन अपने हर काम को शुभ बनाने के लिए आज के दिन कुछ मीठा खाकर निकलना चाहिए. बुधवार - कहते हैं आज के दिन हरा धनिया का पत्ता खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता हैं. गुरुवार - कहा जाता है काम कैसा भी हो अगर आज के दिन आप घर से निकलने से पहले कुछ दाने सरसों के मुंह में डालकर निकलेंगे तो सफलता मिलेगी. शुक्रवार - मान्यता है कि मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं बहुत प्रिय हैं वहीं दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से वह बहुत जल्दी ही प्रसन्न होती हैं. ऐसे मे आज के दिन दही खाकर निकलना चाहिए. शनिवार - कहा जाता है शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन घर से अदरक या फिर घी खाकर निकलें काम बन जाएगा. रविवार - आज के दिन पान का पत्ता अपने पास रखकर निकलें तो काम हो जाएगा. कुमकुम और घी आपको कुछ दिनों में बना सकते हैं करोड़पति अगर इस अवस्था में दिखे छिपकली तो समझ जाइए होने वाला है बहुत बुरा सुबह उठते ही पढ़ ले यह मंत्र, सफलता चूमेगी आपके कदम