ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल से वीवो V9 Youth और हॉनर 7X को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. वीवो और हॉनर दोनों ही कंपनियों ने स्मार्टफोन की कीमत में लगभग 1 हजार रूपये की कमी की है. वीवो की तरफ से अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वीवो V9 युथ फोन की कीमत 18,990 रुपये है. 1,000 रुपये की कटौती के साथ फोन कीमत 17,990 बनती है. हॉनर 7X फोन बाजार में अब तक 12,999 रुपये की कीमत में आ रहा था. अब फोन को 1000 रूपये की कटौती के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं हॉनर 7X के 15,999 रूपये वाले वैरियंट को अब 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वीवो V9 युथ और हॉनर 7X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो हॉनर 7X में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. वहीं वीवो V9 युथ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. वीवो V9 युथ में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है. हॉनर 7X में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. 7C के बाद HONOR ने इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में भी की भारी कटौती इन दमदार फीचर और 3 वैरियंट के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 6 प्रो भारत में आया HP का नया लैपटॉप जानें फीचर्स