यह फ़ोन है जिनमे उपलब्ध है पैनिक बटन !

2016 में सरकार ने घोषणा कि थी एक जनवरी, 2017 से देश में बिकने वाले सभी फ़ोन में पैनिक बटन होना ज़रूरी होगा. पैनिक बटन को प्रेस करते ही सीधे ’112′ पर कॉल चला जाएगा. यह एक इमरजेंसी नंबर है. जिसे महिलाओ की सुरक्षाओं को देखते हुए लागू करने को कहा गया है, अाज हम अापको कुछ एेसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जिनमें पैनिक बटन मौजूद है।

LG K10 (2017) -  इसमें 5.3-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में पैनक बटन का भी इस्तेमाल किया गया है. ये LG की ओर से भारत में पहला स्मार्टफ़ोन है जिसे सबसे पहले पैनिक बटन के साथ पेश किया था. एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटीके6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है. इसमें 2जीबी रैम है. यह दो स्टोरेज वेरियंट 16जीबी और 32जीबी में उपलब्ध होगा. फोटोग्राफी के लिए एलजी K10 (2017) में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी है

Videocon Krypton 22 - इसमें 5-इंच के (480×854 पिक्सल) रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन डिसप्ले है. यह स्मार्टफोन SOS-Be-Safe और पैनिक बटन के साथ आता है। Krypton 22 स्मार्टफोन में 1.1-गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेर है. इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम है. Krypton 22 स्मार्टफोन में 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Krypton 22 फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित है. फोन को पावर देने के लिए 2,450 एमएएच की बैटरी दी गई है.

zen Atom 202 - इसमें 2.4-इंच के (320×480 पिक्सल) डिसप्ले है. यह फोन पैनिक बटन के साथ आता है. जेन Atom 202 फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए 1.3-मेगापिक्सल रियर कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Seniorworld Easyfone - इसमें SOS-Be-Safe और पैनिक बटन दिया गया है. यह एक फीचर फोन है, जिसमें यूजर्स 5 इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर एड कर सकते है

zen Power 205 - इसमें 2.4-इंच के (320×480 पिक्सल) डिसप्ले है. यह फोन पैनिक बटन के साथ आता है. जेन Power 205 फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 16जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए 1.3-मेगापिक्सल रियर कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है.

ऐपल भी रख सकता है मनी ट्रांसफर इंडस्ट्री में कदम

Zopo का न्यू स्मार्टफोन

Amazon पर 11 मई से शुरू ग्रेट इंडियन सेल

 

Related News