हंगामा फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन वैसे तो चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भी मिलता है लेकिन अगर अपने इससे पहले कभी हंगामा एप्प के फ्री म्यूजिक के बारे में नहीं सुना और फिर भी आप उसका फ्री सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको हंगामा एप्प को डाउनलोड करे उसके बाद साइनअप प्रोसेस को पूरा करे. स्मार्टफोन के सलेक्शन करे. यदि आपके स्मार्टफोन कंपनी में यह ऑफर चल रहा होगा तो आपको भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा. लेकिन आपके पास निचे दिये हुए स्मार्टफोन्स में से एक है तो आपको तो hungama free music सर्विस तो मिल ही रही है. अगर आपके किसी दोस्त के पास ऐसा कोई स्मार्टफोन है. इस खबर को आप सोशल मीडिया के प्लगइन का उपयोग कर शेयर कर सकते है ताकि xiaomi के ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सके. xiaomi note 3 xiaomi note 4 xiaomi note 3S xiaomi redmi 3S प्राइम xiaomi redmi 3S+ xiaomi मी मैक्स व मी मैक्स प्राइम xiaomi मी 5 xiaomi redmi 4A निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन का पढ़े रिव्यू Xiaomi Mi6 में आ रहे ये कलर ! Xiaomi Mi 6 रैम 6GB के साथ लांच हुआ ! Mi Pad3 की जानकारी Xiaomi Mi Max 2 बुधवार को हो सकता हो लांच