शनिदोष को दूर कर देते है नवरात्री में किये जाने वाले ये उपाय

आजकल नवरात्र चल रहे हैं. हर भक्त माँ की भक्ति में पूरी तरह से लीन है, हमारे शास्त्रों में नवरात्र के शनिवार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.ऐसा माना जाता है की अगर आप नवरात्र के दिनों में शनिवार के दिन शनि से जुड़े कुछ उपाय करते है तो इससे आपके जीवन में शनि का अशुभ प्रभाव खतम हो जाता है और शनि की वजह से आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं और धीरे-धीरे धन की कमी भी दूर हो सकती है. आज हम आपको नवरात्र के दिनों में शनिवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है.

1-अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो नवरात्र के दिनों में पड़ने वाले शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर अपने नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करे और फिर पीपल के पेड़ के नीचे जाकर उसे जल और दूध चढ़ाये.

2-अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई तनाव हो तो इसे दूर करने के लिए एक काले कपडे में काले तिल बाँध कर पीपल के पेड़ के नीचे रख आये,ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन का तनाव दूर हो जायेगा.

3-नवरात्री के दिनों में शनिवार के दिन सुबह और शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दिया जलाये.

 

समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्री में अपने नहाने के पानी में मिलाये ये चीजे

सफ़ेद वस्त्र धारण करके करे माँ चंद्रघंटा की पूजा

परेशानियो को दूर करने के लिए नवरात्री में करे ये खास उपाय

 

Related News