ग्रुप डी में पूछे जाते है ये खास प्रश्न

Q.1 केवल समुद्र में पायी जाने वाली मछली है Ans. डॉग फिश

Q.2 2017 में भारतीय खेलों में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था Ans. शेखर नाइक को

Q.3 ऑक्सीजन फेफड़ों में से रक्त में प्रवाहित होता है और कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित होता है Ans. रक्त से फेफड़ों में

Q.4 यदि तीन या ज्यादा रेखाएँ सभी एक ही बिन्दु से गुजरती हों‚ तो वे होती हैं Ans. संगामी

Q.5 धातुओं में उनकी बाहरी कक्षा में होते हैं Ans. 1 से 4 संयोजक इलेक्ट्रॉन

Q.6 समुद्र तल पर पर्यावरणीय दाब होता है Ans. 1 atm

Q.7 भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में‚ प्राथमिक क्षेत्र के अधीन आता है Ans. कृषि

Q.8 दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना को इस रूप में भी जाना जाता है Ans. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

Q.9 1 जूल / सेकंड बराबर होता है Ans. 1 वाट

Q.10 भारत सरकार की योजना ‘सेतु भारतम’ का उद्देश्य है Ans. राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलों का निर्माण करना

Q.11 आवृतबीजियों के प्रजनन अंग स्थित होते हैं Ans. फूलों में

Q.12 भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाता है Ans. भारत के मुख्य न्यायाधीश

Q.13 चिपको आंदोलन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं में से‚ रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं Ans. चंडीप्रसाद भट्ट

Q.14 किस धातु को तेल में रखना आवश्यक होता है Ans. सोडियम (Na)

Q.15 एक अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंग की आवृत्ति होती है Ans. 20000 Hz से भी अधिक

Q.16 सुल्तानपुर नेशनल पार्क है Ans. हरियाणा में

Q.17 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली राजनीतिक पार्टी है Ans. बीजेपी

Q.18 चौथे और पांचवे आवर्त में हैं Ans. 18 तत्व

Q.19 किसी वस्तु का द्रव्यमान समान रहता है जबकि स्थान के अनुसार बदलता रहता है Ans. भार

Q.20 2017 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर जीता Ans. मूनलाइट

Q.21 2018 में रिली़ज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में मुख्य अभिनेत्री थी Ans. दीपिका पादुकोण

आज ही करें इन प्रश्नों के साथ अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

तमिलनाडु में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कौन सा है

TPSC के लिए जरूर पढ़े ये खास प्रश्न

Related News