ऑटो एक्सपो 2018 में पेश होगी ये दमदार क्रूजर बाइक

ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज अब जल्द ही होने वाला है और इसके लिए कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कमर कस ली है. अपने नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए सभी वाहन निर्माता कंपनियां खासी उत्साहित है. इस ऑटो शो में यूएम भी अपनी नई क्रूजर बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक के मुकाबले में देखा जा रहा है. इस बाइक को अधिक से अधिक कम्फर्टेबल बनाने के लिए पिलिअल बैकरेस्ट और बाइक में यूएम एलईडी टेललाइट का इस्तेमाल किया गया है.

इस नई क्रूजर बाइक के फीचर्स की बात की जाये कंपनी ने इसका डिजाइन भी रेनिगेड मॉडल्स जैसा ही ददेने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक में ब्लैक कलर के अलॉय व्हील दिए जा सकते है. इसके अलावा इस क्रूजर बाइक डिजिटल डिस्प्ले, चंकी फ्यूल टैंक, बड़े हेडलैम्प, कॉम्पैक्ट विंडशील्ड दी जाने की उम्मीद है.

सूत्रों के मुताबिक इस बाइक में लो पोजिशन राइडर सीट पेश की जा सकती है. वहीँ अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाये तो इसमें 230सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन पेश किया है जो कि 19 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करने करने की छमता रखता है.

 

लॉन्च हुई SUV Urus एक सुपर कार

वोल्वो एसयूवी एक्ससी90 अब नए अवतार में

निसान का रुख अब इलेक्ट्रिक कारों की ओर

 

Related News