इन द्रव्यों से करें भगवान शिव का अभिषेक चमत्कार की झड़ी लग जाएगी

भगवान् शिव को उनके भक्त भोले नाथ के नाम से भी पुकारते है क्योंकि वह इतने भोले है की अपने भक्तों की थोड़ी ही भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकाना पूर्ण कर देते है. यदि कोई भी अपने सच्चे मन से उनका जल से अभिषेक भी करता है तो वह प्रसन्न होकर उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण करते है. यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग द्रव्यों से भगवान् शिव का अभिषेक करता है तो उसे अलग-अलग फल की प्राप्ति होती है. अपनी विशेष इच्छा की प्राप्ति के लिए कोई भी व्यक्ति इन द्रव्यों से भगवान् शिव का अभिषेक कर सकता है. आइये जानते की कौन से द्रव्य का अभिषेक करने से किस फल की प्राप्ति होती है.

1. यदि किसी व्यक्ति के जीवन में धन का अभाव हमेशा बना रहता है तो भगवान् शिव के शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर उसके जीवन से धन की समस्या का अंत होता है और उसे कभी भी धन का आभाव नहीं होता.

2. यदि कोई व्यक्ति भगवान् शिव का अभिषेक शहद से करता है तो इससे उसके समस्त पापों का नाश होता है व तपेदिक नामक रोग का भी अंत होता है.

3. यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में संतान सुख से वंचित है तो उसे भगवान् शिव का अभिषेक गाय के दूध से करना चाहिए इससे उसके जीवन कि संतान पाने की इच्छा पूर्ण होती है व उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है.

4. जब कोई व्यक्ति शिवलिंग का अभिषेक शक्कर वाले दूध से करता है तो इससे उसकी बुद्धि तीव्र होती है.

5. यदि भगवान् शिव का अभिषेक घी से किया जाता है तो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है व उसके वंश की वृद्धि होती है.

6. आदि आप अपने शत्रुओं से परेशान है तो भगवान् शिव का अभिषेक सरसों के तेल से करने से आपके सभी शत्रुओं का नाश होगा.

 

इस शिवलिंग के बारे में जानकार खुद को यहाँ जाने से नहीं रोक पाएंगे आप

माह का पहला सोमवार करेगा भोलेनाथ को खुश और दूर होगी परेशानियां

दुनिया का पहला शिवलिंग जिसके बारे में कम ही लोग जानते है

आप भी जान लें जब भगवान शिव ने ली प्रभु श्री राम की परीक्षा

 

Related News