डुकाटी से हार्ले तक सस्ती होंगी ये सुपर बाइक्स

सरकार का ये फैसला सुपर बाइक्स लवर को थोड़ी राहत देने वाला हैं सरकार ने इम्पोर्ट की जाने वाली विदेशी बाइक्स से कस्टम ड्यूटी घटाकर 50 फीसद कर दी है. इससे पहले सरकार  800cc  इंजन या उससे कम इंजन वाली बाइक्स पर 60 फीसद कस्टम ड्यूटी और 800cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिल्स पर 75 कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी जोकि अब घटाकर 50 फीसद कर दी हैं. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होने से हार्ले-डेविडसन,ट्रायंम्फ, BMW, डुकाटी, MV अगस्ता, कावासाकी बाइक्स आदि की दामों में कमी आ जायगी.

आइये जानते हैं कुछ बाइक्स की कीमत के बारे में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड भारत में इस बाइक की कीमत 5,15,000 रुपये है. बाइक में 749cc का इंजन लगा है. 10% कस्टम ड्यूटी घटकर इस बाइक की कीमत में 51500 रुपये की कटौती होगी. कस्टम ड्यूटी घटने के बाद बाइक की कीमत 4.63 लाख रुपये के आस-पास होगी.

डुकाटी पानीगैल अभी इस बाइक की भारत में कीमत 60,39,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और 25% कस्टम ड्यूटी घटने के बाद इस बाइक की कीमत लगभग 45 लाख रूपये हो सकती हैं.ट्रायंफ बोनविल बॉबर इसकी मौजूदा कीमत 9,32,000 रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही हैं और इस पर कस्टम ड्यूटी हटाकर इसकी कीमत 7 लाख रुपये तक बताई जा रही हैं.

ऑटो एक्सपो में BMW का जलवा जारी, पेश की शानदार क्रूजर

भारत पर भड़के ट्रम्प

ऑटो एक्सपो 2018 में छाई BMW की 3rd जनरेशन X3

 

Related News