हम भारतीय अपनी पहचान और आदतों के लिए विश्व भर में विख्यात है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारी कुछ आदतें है जो हमे दुनिया में खास पहचान दिलाती है. तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी आदतों या स्थितियों के बारे में जहां पर हम थोड़ा और देना कहने से खुद को रोक नहीं पते है. तो जानिए इसकी पूरी लिस्ट... -महिला और सब्जी वालों के बीचअक्सर नोक-झोंक देखने को मिलते है. इस नोक-झोंक का सबसे बड़ा कारण है एक्स्ट्रा धनिया-मिर्ची. -बचपन में चाहे कितनी भी पॉकेट मनी मिल जाए, लेकिन इसकी बावजूद ख्याल तो यहि रहता है कि कही से ओर मिल जाए. -डिस्काउंट कराने के मामले में भी हम किसी से कम नहीं है. भारत के लोगो को पुरस्कार मिलना चाहिए, जगह कोई भी हो ऑनलाइन या ऑफलाइन डिस्काउंट हम और भी अधिक छूट की छूट रखते हैं. - अक्सर देखने में आता है कि रेस्टोरेंट आदि में खाना खाने के बाद यदि हम सौफ थोड़ा ज्यादा ना ले तो शायद हमारा खाना पूरी नहीं होता है और हमारा मन बाद में भी सौंफ में लगा रहता है. -हमारे देश में चाट की दुकान पर गोल-गप्पे खाने के बाद एक्स्ट्रा पानी पूरी मांगना कौन भूल सकता है ? मन लो कि यह हम भारत के लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार है. समंदर में तैराकी करने गया था युवक, बाहर निकला तो हो गई ऐसी हालत मकड़ी के जालों से भरा हुआ है आपका चेहरा, जानें क्या है आपके चेहरे पर ये चट्टानें देती हैं अंडे, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान माहवारी के समय जानवर की खाल का होता है इस्तेमाल, ऐसे रहती हैं महिलाएं